बागेश्वर । कोरोना संक्रमण के कारण अपने जनपद में लौट रहें प्रवासियों जो होम, फैसीलिटी एवं संस्थागत क्वारंटीन किये गये हैं क्वारंटीन अवधि में उन्हें सभी आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित करायी जाय, जिसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को समय-समय पर क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर वहां रह रहें प्रवासियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधायें के संबंध में जायजा लेने के निर्देष दियें गयें हैं। जिसके अनुपालन में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी द्वारा जनपद के विभिन्न फैसिलीटी क्वारंटीन सेंटरों में जाकर वहां प्रवासियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड गरूड के पंचायत घर भगरतोला तथा प्राथमिक विद्यालय मेलडूगरी में बनायें गयें क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी ने सभी फैसिलीटी क्वारंटीन सेंटरों में खाने-पीने, पेयजल तथा ष्शौचालय की समुचित व्यवस्थायें दूरस्थ पायी। उन्होंने क्वारंटीन में रह रहें प्रवासियों से सोषल डिस्टेसिंग का कडाई से अनुपालन व माॅस्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा सेनेटाईज का उपयोग करने के साथ-साथ साफ-सफाई का विशष्ेश ध्यान रखने को कहा।
क्वारंटीन सेंटरों का समय-समय पर हो रहा निरीक्षण