उन्होने अधिकारियों से कहा कि काठगोदाम स्टेशन पर श्रमिको को भेजने के लिए तीन गेट बनाये जांए तथा सभी श्रमिकों का सोशल डिस्टेसिंग का अनुपलान कराते हुये मास्क आदि भी उपलब्ध करायें और खाने की व्यवस्था गौलापार स्टेजिंग एरिया से की जायेगी। चम्पावत तथा पिथौरागढ के श्रमिकों को भोजन रूद्रपुर में दिया जायेगा।
कुमाऊ से 1200 श्रमिको को बिहार ले जायेगी ट्रेन