हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के दीना ग्राम सभा में लगाए जा रहे स्टोन क्रेशर के स्क्रीनिंग प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया है। पांच दिन से लगातार चल रहे धरने के बाद अब महापंचायत करने ऐलान कर दिया है।
बता दे कि हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्राम सभा दीना के बीचों बीच इन दिनों स्टोन क्रेशर के स्क्रीन प्लांट के लगाने का कार्य चल रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने पहले दिन से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रावाई नहीं हुई है। इस विरोध प्रदर्शन को क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य समेत पूर्व मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। धरने में बैठे लोगों की मांग यह है कि तत्काल ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे स्टोन क्रेशर के निर्माण को रोका जाए। उन्होंने बताया कि अगर यहां क्रेशर लगता है तो इससे आसपास के क्षेत्र की कृषि योग्य भूमि पूरी तरह खराब हो जाएगी और पर्यावरण को भी काफी नुकसान होगा। आज धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है। वहीं ग्रामीणों ने दो टूक ऐलान किया है कि हर हाल में स्टोन क्रेशर अथवा स्क्रीनिंग प्लांट को नहीं खुलने दिया जाएगा। आज एक स्वर में इस बात का भी ऐलान किया गया कि कल मंगलवार को एक महापंचायत का आयोजन कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।
क्रशर के खिलाफ मंगलवार को होगी महापंचायत