बागेश्वर । जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आम जनमानस को संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित प्रचार प्रसार टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर वहां के स्थानीय लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है, जिसमें दो गज की दूरी, फेस कवर तथा हाथ धोने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में एवं आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी स्थानीय लोगो को जानकारी दी जा रही है। प्रचार प्रसार टीमों द्वारा मनकोट, खंतोली, काण्डा पडाव, मनतोली, काण्डे कन्याल तथा धपोलासेरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया, इसके अलावा स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फैसिलिटि क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गये प्रवासियों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा क्वारंटाइन अवधि में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का कड़ाई से अनुपालन करने को भी कहा जा रहा है। वही दूसरी ओर जनपद में गठित की गयी डाॅक्टर मोबाईल टीमों द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में रखे गयें प्रवासियों एवं स्थानीय लोगो का निरन्तर स्वास्थ परीक्षण कर डाटा तैयार किया जा रहा हैं जिसके अनुरूप अग्रेतर कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही जनपद में स्वास्थ सेवाओं के दृश्ष्टिगत रेगुलर टीकाकरण का प्रोग्राम भी युद्ध स्तर पर जारी हैं।
कोरोना से बचाव को जनजागरूकता अभियान तेज