कोरोना के बचाव एवं रोकथाम के लिए मोबाइल टीमें मुश्तैद


बागेश्वर । वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार गठित विभिन्न मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों, क्वारंटीन सेंटरों आदि में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियाॅ दी है। इसी क्रम में डाॅक्टरों की मोबाइल टीमों द्वारा सनगाड़, बास्ती, ग्वाड़ी, सलिंग आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार डाॅक्टरों की मोबाइल टीम विभिन्न क्षत्रों में भ्रमण कर न केवल लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है बल्कि कोरोना वायरस रोकथाम संबंधी लोगों को फैस कवर, दो गज की दूरी एवं साफ सफाई जैसे पहलूओं के बारे में अवगत कराते हुए विशेष रूप से जागरूक कर रही है, जिससे जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोका जा सके। साथ ही टीमों द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को स्थानीय भाश्षा आदि में जानकारियाॅ देते हुए उन्हें विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय निकायों द्वारा क्वारंटीन सेंटरों के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले होटलों, आवासीय भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों को लगातार सेनेटाईज किया जा रहा है जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट, बिलिचिंग पाउडर आदि के छीड़काव करने के साथ फाॅगिंग आदि का कार्य भी किया जा रहा है।