कोरोना काल में भी कांग्रेस कर रही राजनीति: भगत 

हल्द्वानी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में परिवार जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत हुई। जिसका शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत द्वारा किया गया।  वही प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि यह अभियान 17 जून तक चलेगा। इस अभियान की शुरुआत नैनीताल जिले के पश्चिम मंडल में पनियाली और नंदपुर गाँव के बूथों पर परिवारों से सम्पर्क करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र व संकल्प पत्र देने के साथ की गई। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी । इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, लक्ष्मण  खाती, अक्षय सुयाल, ब्लॉक समिति सदस्य मेम्बर मनीष आर्य, प्रधान भुवन बलवंत रंगवाल, दिनेश जोशी, गोविंद दानू, दिनेश सुयाल, बसंती राणा आदि उपस्थित थे। श्री भगत ने आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत गोपाल सिंह राणा के पोल्ट्री फार्म का भी निरीक्षण किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि इस अभियान में उत्तराखंड में दस लाख परिवारों से सम्पर्क किया जाएगा। इस अभियान में पत्रक के माध्यम से प्रधानमंत्री की देशवासियों के नाम पत्र व उसके साथ संकल्प पत्र भी दिया जा रहा है। संकल्प पत्र में राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भर भारत, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन व उनके उपयोग तथा कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता का उल्लेख है। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस कोरोना से भी अधिक खतरनाक संक्रमण है। कांग्रेस कोरोना महामारी के दौर में भी निचले स्तर की राजनीति कर रही है और यह देश. प्रदेश में अव्यवस्था फैलाने जा षड्यंत्र रच रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंसीधर भगत ने आज एक बयान में कहा कि एक तरफ पूरे विश्व के समान भारत कोरोना महामारी के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत इस संकट का बखूबी सामना भी कर रहा है । श्री मोदी के नेतृत्व व कोरोना को लेकर भारत की स्थिति की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है । इसी प्रकार उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सुलझे हुए तरीके से लड़ रही है। बावजूद इसके कि प्रदेश में सवा दो लाख से अधिक प्रवासी अपने प्रदेश लौटे हैं जिससे यहाँ संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़ी। लेकिन राज्य सरकार सभी के इलाज से ले कर खाने तक की व्यवस्था कर रही है और भाजपा संगठन भी सरकार व जनता के साथ खड़ा है।