कर्मचारीयों के वेतन-भत्तो से कटौती न करे सरकार : इंदिरा 
हल्द्वानी। सरकार से कर्मचारियों के वेतन भत्तों में से एक दिन की कटौती का आदेश् को वापस लेने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हदयेश ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी व आर्थिक परेशानियों के इस दौर में इस तरह कर्मचारियों की वेतन कटौती का निर्णय अमानवीय है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी स्पष्ट शब्दों में सरकार के इस निर्णय का विरोध कर चुके हैं। कांग्रेस इस मुशिकल समय में कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लेते हुए सफाई कर्मचारियों तक को नहीं बख्शा है। सरकार एक ओर प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कर रही है पर दूसरी ओर कर्मचारियों के मन में सेवा सुरक्षा को लेकर शंका पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल के इन हालातो में किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए।