हल्द्वानी। इस लॉकडाउन ने अच्छे अच्छो की कमर तोड़ दी है। कारोबार चौपट है, बेरोजगारी चरम पर है। शायद यही वजह है कि कुमाऊ का सबसे बड़ा सट्टा किंग भी इस लॉकडाउन में कोड़ी-कोड़ी को मोहताज हो गया है। बनभूलपूरा थाना पुलिस ने इस बात की तस्दीक की है। बता दे कि हल्द्वानी कोतवाली के साथ ही थानो, चौकियों में गोजाजाली निवासी अवैध सट्टा कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता उर्फ़ जो पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। जानकार सूत्र बताते है कि जोजो एजेंटो के माध्यम से सट्टे के अवैध कारोबार को पुरे कुमाऊ में हाईटेक तरीके से संचालित करता है। इसी के चलते जोजो की पहचान सट्टा किंग के रूप में बनी हुई है। आज सोमवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस ने सट्टा किंग जोजो को 50 अंगेजी शराब के पव्वों के साथ धर दबौचने का दावा किया है। पुलिस का कहना है की जोजो का सट्टे का अवैध धंधा लॉकडाउन की भेट चढ़ चूका है, इस लिए वह इन दिनों शराब की तस्करी कर रहा है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कंगाली में पव्वे बेचने लगा सट्टा किंग