कैसे भागेगा रोग, जब कूड़े पर किया योग

हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के नागरिकों ने इंदिरा नगर, बनभुलपुरा स्थित घरों के सामने ट्रंचिग ग्राउंड में प्रदूषण के बीच बैठकर योग किया और बेहतर स्वास्थ्य हासिल करने की कोशिश की। इस दौरान नागरिको ने कई योग आसनो के साथ ही प्राणायाम कर ज़हरीली गैसों और बदबूदार वातावरण से निजात पाने की कोशिश की। सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक लम्बे समय से इस ट्रंचिग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद नगर निगम और राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 9 महीने में कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट उपयुक्त स्थान पर बनाने का आदेश 10 और 18 जुलाई 2018 को हाईकोर्ट ने दिया था।  इसके बावजूद निगम और सरकार तानाशाही कर नागरिकों के जान से खेल रहे हैं, दिन रात कूड़ा जलाया जाता है और नागरिक संक्रमण के चपेट में आ रहे है। इस दौरान इंदिरा नगर जनविकास समिति के संरक्षक तौफीक अहमद,सचिव तसलीम अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम, पार्षद रोहित कुमार,साजिद सिद्दीक़ी,आसिफ अंसारी,नफीस अहमद खान, समर उल हसन,अरबाज़ खान, अनवर सिद्दीकी, फरमान,फैज़ान,मौजूद थे।