काग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
हल्द्वानी। प्रदेश की मंडियों में आउटसोर्सिंग से तैनात कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से गुस्सायें महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को बुद्ध पार्क में   प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश व महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार महामारी के विपरीत काल में रोजगार देने के बजाय छीन रही है। प्रदेश की मंडियों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार कर रहे कर्मचारियों को सरकार बाहर का रास्ता दिखाने का कांग्रेस विरोध करती हैं। जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बग्ड्वाल, पीसीसी सदस्य एनबी गुणवंत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से महंगाई लगातार बढ़ रही है। गरीब का जीना मुहाल हो गया है। सरकार को पेट्रोलियम दाम जल्द घटाने चाहिए। पुतला फूंकने वालों में दीप पाठक, हर्ष पांडे, सुहेल सिदि्दकी, जीवन कार्की, राजेन्द्र बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, इक़बाल अंसारी आदि रहे।