जरूरतमंदों की सेवा है वैदेही फाउंडेशन का लक्ष्य

हल्द्वानी। वैदेही फाउंडेशन से जुड़े लोगो ने गरीब और जरूरतमन्दो को भोजन पैकेट एवं पानी की बोतलें वितरित कर पुण्य कमाया। संस्था ने पूर्व में भी गरीब जरूरतमन्दों को मास्क, सेनेटाइजर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। संस्था की कार्यकारी उपाध्यक्ष नेहा बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन में दो माह से लगातार सड़क पर घूम रहे आवारा  जानवरो को लगातार खाना दिया जा रहा है। वैदेही फाउंडेशन के प्रबंधक बीएस गौनियां ने बताया कि संस्था लगातार कोरॉना वायरस से बचाव के लिए लोगो को  जागरूकता कर रही है। संस्था इस अभियान के माध्यम से  गरीब और जरूरतमंदों को लगातार भोजन और अन्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि हम पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले दो सालों से ग्रामीण एवं सुदूर पहाड़ में  भी कार्य कर रहे हैं।  विगत दिनों भी संस्था के सदस्यों द्वारा नरीमन चौराहा, रोडवेज, कालाढूंगी चौराहा एवं पटेल चौक पर गरीब और जरूरतमंदों को 500 से अधिक भोजन पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गई। इस मौके पर कार्यकारी उपाध्यक्ष नेहा बिष्ट, आशीष जॉन, दीपक उप्रेती, गिरीश जोशी, रवि बिष्ट, कहकशां खान, हेम पांडे आदि मौजूद रहे।