जनपद में 10 कोविंड केयर सेंटर चिन्हित, 534 बैंड तैयार 


बागेश्वर । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बेहतर उपचार के लिए जनपद में तैयार कियें गयें कोविंड केयर सेंटरों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कोविंड केयर सेंटरों हेतु तैनात कियें गयें नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व प्रभावी उपचार के लिए कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देषन में जनपद में 10 कोविंड केयर सेंटर चिन्हित कर जिसमें 534 बैंड तैयार कियें गयें हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जानी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दियें कि सभी अधिकारी अपने-अपने कोविंड केयर सेंटरों में जो भी व्यवस्थायें की जानी हैं, उसे समय से पूर्ण करते हुए जिसमें कार्मिकों की तैनाती, स्टोर, स्टाफ रूम तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में वर्क प्लान तैयार करते हुए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देषन में गठित टीमों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपने दायित्वों का निवर्हन बडी कुशलता एवं सतर्कता के साथ किया जा रहा हैं। जिसका प्रतिफल यह हैं कि हम कोरोना संक्रमण को समाज में फैलने से रोकने में सफल हुए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि जिस कुशलता एवं सर्तकता के साथ आप लोंगो ने अपने दायित्वों निवर्हन अभी तक किया हैं आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपना ध्यान रखते हुए अपने जिम्मेदारियों को निवर्हन सतर्कता के साथ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जिन कर्मचारियों की कोविंड केयर सेंटरों में तैनाती की जानी हैं उनके साथ समय-समय पर कांउसंिलंग करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिया जाय, ताकि वह अपने सुरक्षा के साथ-साथ अपने दायित्वों को निवर्हन ठीक प्रकार से कर सकें। उन्होंने सभी नेाडल अधिकारियों को निर्देश दियें हैं कि बायो मेडिकल वेस्ट पिट के लिए उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियंे सभी कोंिवंड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय तथा सभी कर्मचारियों के लिए पीपीई किट एवं एन-95 माॅस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दियें कि सभी कोंिवंड केयर सेंटरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने सभी नेाडल अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपना स्वास्थ का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का निवर्हन कुशलता के साथ करें एवं किसी प्रकार की कोई समस्या एवं कठिनाई होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जा सकें।