इंटरनेट कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जायेगा: डॉ रौतेला
हल्द्वानी। नवनियुक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने आज गुरूवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पैटर्न पर डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापक छात्रों को पढ़ा रहे हैं। डिग्री कॉलेजों में इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण छात्रों तक पाठ्यक्रम बेहतर ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है। इस स्थिति में उनका प्रयास रहेगा कि डिग्री कॉलेजों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के साथ ही अधिक से अधिक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिन डिग्री कॉलेजों के भवनों का निर्माण हो रहा है, उन्हें समय पर पूरा कराकर भवनों को डिग्री कॉलेजों को हस्तांतरित किया जाएगा।