हल्द्वानी/भीमताल। बीते दिनों जनपद के घोड़ाखाल ग्राम कुण में बी.पी.एल श्रेणी के जीवन चंद्र भट्ट के घर पर भीषण अग्निकांड हो गया था इस शॉर्ट-सर्किट से वहां रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे रसोई व उसमें रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। लगभग एक लाख रुपये से भी अधिक का नुकसान हो था और प्रशासन ने आर्थिक सहायता एवं इनसोरेंस के तहत गैस सिलेंडर देने को मना कर दिया था, जिससे गरीब परिवार हताश बैठा था, गरीब परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने समाचार पत्रों, सोशल मीडिया माध्यम से लोगों से पीड़ित परिवार की मदद की माँग रखी। जिस पर भीमताल नगर की हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की संस्थापक फरहा खान आगे आई और पीड़ित परिवार भट्ट के घर पहुँची, गरीब परिवार को बिना गैस सिलेंडर व राशन की दयनीय हालत में देखकर उन्हें बड़ा दुःख हुआ, उसके उपरांत फाउंडेशन अध्यक्षा फरहा खान ने सिलेंडर, चूल्हा गैस किट सहित चावल, आटा, दाल, तेल, नमक मसाले अन्य राशन सामग्री परिवार को दी। जिसे पाकर गरीब परिवार खुश हो पड़ा और नन्हें-मुन्ने पीड़ित परिवार के बच्चों के चेहरे खिल पड़े, बीपीएल परिवार ने हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन का धन्यवाद अदा किया और फरहा खान को आशीष दिया, हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की संस्थापक फरहा खान ने पीड़ित गरीब परिवार की रसोई बनाने व उनकी आर्थिक मदद करने को समाज के तमाम संगठनों से आगे आने को कहा, इस पुनीत कार्य में फरहा खान के साथ सामग्री गरीब परिवार तक पहुंचाने में निशांत खान, महमूद खान, पवन यादव, हरकिंदर सिंह,दीपक मिश्रा, गुरजंत सिंह,सौरभ डंगवाल आदि ने सहयोग दिया।
हिमालय जन सेवा फाउंडेशन बनी गरीब परिवार का मसीहा