हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था द्वारा शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ रतनफार्म संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने शक्तिफार्म में हवन यज्ञ कर विश्व को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना की इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हम सभी यज्ञ कुंड को साक्षी मानकर अपने भगवान की शरण में आऐ हैं क्योंकि सच्चे मन से भगवान को याद करते हुऐ भगवान की शरण में आने से भगवान हमको वह सब देते है जो हम भगवान से माँगते हैं।इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था पदाधिकारियों ने हवन कर श्रद्धा सुमन सहित भगवान से प्रार्थना की है कि विश्व को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाकर सबको हमेशा स्वस्थ बनाऐ रखें। इस दौरान हवन करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ, सचिव श्रीवास पाल, उपसचिव राकेश बैरागी, कोषाध्यक्ष शंकर चैधरी, चन्दन सरकार, विजय चन्द, सीमा सरकार, रितिक साहू, रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री, अरविन्द नगर प्रभारी अभिजीत सरकार, अजय साना, गोविन्द मण्डल, अजय, निधु मण्डल, प्रदीप मण्डल, असीम, गोपाल मण्डल, शीलशक्ति सरकार, निरंजन मिस्त्री, वासुदेव सरकार, बाबू दास, अजय मिस्त्री, शुभम, व्यापारी कंकन मण्डल, उर्मी सरकार, आरती मिस्त्री, सूरज मिस्त्री, शीबू मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।
हवन-यज्ञ कर कोरोना से मुक्ति के लिए संस्था ने की भगवान से प्रार्थना