हल्द्वानी। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी एवं आरटीआई कार्यकर्ता क्लब आफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा इंडिया स्टार गोल्डन अवार्ड 2020 प्रदान किया गया है। 5 जून 2020 को इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की संपादक बीना अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी सम्मान पत्र में डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को उनकी सामाजिक सेवाएं, रक्तदान, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, पर्यावरण के प्रति जनचेतना बढ़ाने व अन्य सामाजिक सेवाओं के लिए डॉ प्रमोद गोल्डी को इंडिया स्टार गोल्ड अवार्ड से नवाजने की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मान पत्र प्रेषित किया है। विदित है अब तक 32 बार रक्तदान कर चुके डॉ प्रमोद गोल्डी 500 से अधिक लोगों का निशुल्क नेत्र चिकित्सा मैं इलाज एवं ऑपरेशन करवा चुके हैं और अब तक 32 बार ऐच्छिक रक्तदान भी कर चुके हैं, इससे पूर्व भी डॉ प्रमोद गोल्डी को लायंस क्लब इंटरनेशनल यूएसए द्वारा भी दो बार पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस इंटरनेशनल एवार्ड से नवाजा जा चुका है। डॉ प्रमोद गोल्डी की उपलब्धि पर लायंस क्लब के महासचिव मुकेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा नटराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं नवल अग्रवाल, निदेशक अनिल गुप्ता, व्यापार मंडल के राजीव अग्रवाल एवं वीरेंद्र गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी डॉ प्रमोद गोल्डी को इंडिया स्टार गोल्डन अवॉर्ड 2020 दिए जाने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है।
गोल्डी के सर सजा इंडिया स्टार गोल्डन अवार्ड 2020 का ताज