बाजपुर। मंगलवार को बाजपुर में एसडीएम एपी बाजपेई ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 दर्जन से अधिक वाहनों और अवैध खनन में लिप्त एक स्टोन क्रेशर को भी सीज किया है। प्रशासन की अचानक हुई इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि पिछले लंबे समय से प्रशासन को बाजपुर की कोसी नदी में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते बाजपुर के एसडीएम एपी वाजपेई ने राजस्व और पुलिस विभाग के साथ मंगलवार को औचक छापेमारी की। प्रशासन की टीम को देखते ही खनन माफिया भागने लगे। प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़ लिया और उन स्टोन क्रशर को भी सीज कर दिया जहाँ यह वाहन अवैध खनिज डाल रहे थे। इसके बाद अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए बाजपुर एसडीएम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम एपी बाजपाई ने बताया कि सीज स्टोन क्रेशर के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर 11 स्थानों पर पिकेट लगाई गई है जिससे अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।