बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा गरूड तहसील एवं गरूड क्षेत्रान्तर्गत बनायें गयें क्वारंटीन सेंटर टीआरसी गरूड़ का औचक निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गरूड़ बाजार का निरीक्षण कर सोषल डिस्टेंसिंग, फेस कवर, एवं सेनेटाइजेशन जैसे पहलुओं आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों की व्यवस्थाओं तथा मानसून के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जिस पर उप जिलाधिकारी गरूड़ ने अवगत कराया कि विभिन्न होटल आदि में वर्तमान में 454 तथा फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटरों में 765 प्रवासी क्वारंटाइन है, जिनके लिए संपूर्ण व्यवस्थायें की गयी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। मानसून के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के संबंध में अवगत कराया कि तहसील अन्तर्गत आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसमें 24/7 की तर्ज पर कर्मिकों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने तहसील के आपदा कन्ट्रोल रूम, जनाधार केन्द्र, रजिस्ट्रार केन्द्र आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए यह निर्देष दिये कि आपदा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जाय, साथ ही मानसून अवधि के दौरान आपदा कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का तत्परता से निर्वहन करें तथा आपदा के समय इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण दूरूस्त अवस्था में हो साथ ही इन्हें चलाने आदि के संबंध में सभी को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जनाधार सेवा के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जनता से प्राप्त होने वाले आवेदनों का तत्परता से निस्तार समयान्र्तगत सुनिष्चित किया जाय ताकि जनता को बेहतर से बेहतर सुविधायें मिल सके। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, तससीलदार मैनपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार दिपिक आर्या आदि मौजूर रहें।
डीएम ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण