भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील
हल्द्वानी/ पिथोरागढ़। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी  ने अपने जवानों की संख्या में दोगुना वृद्धि की है। एसएसबी के साथ ही आईटीबीपी भी नाभीढ़ांग से लिपुलेख तक 24 घंटे कड़ी सुरक्षा के साथ निगरानी रखे हुए हैं। भारत-नेपाल के बीच बढ़ते विवाद के बाद मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नेपाल सीमा पर जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। धारचूला एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को बढ़ी तादाद में एसएसबी के जवानों को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात किया गया है। धारचूला से कालापानी तक कड़ी निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानो को तैनात किया गया हैं। नेपाल की खुली सीमा को एक तरीके से पूरी तरह सील कर दिया है। भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी व कड़ी गश्त के बाद से भारत के चीन व नेपाल बार्डर में शांति बनी हुई है।