बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होम्योपैथिक विभाग द्वारा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आर्सेनिक-एलबम 30 दवा का वितरण किया जा रहा हैं। जिसमें होम्योपैथिक विभाग द्वारा प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए फ्रंट लाईन में कार्य कर रहें कर्मचारियों एवं अधिकारियों उपलब्ध करायी जा रही हैं, इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आयें प्रवासी जो होम एवं फैसिलीटी क्वारंटीन कियें गयें हैं उन्हें उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके साथ ही जनपद के सभी चिकित्सालयों, सी0एस0सी0 व पी0एस0सी0 सेंटरों तथा होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में आ रहे मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ0 हरपाल सिंह ने अवगत कराया हैं कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब तक उनके द्वारा विभिन्न विभागों सहित जनपद में लगभग 10 हजार लोंगो को दवा का वितरण किया जा चुका हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टेªट में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दवा उपलब्ध कराने के लिए अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को दवा किट उपलब्ध कराया गया। इस दौरान डाॅक्टर डाॅ0 हरपाल सिंह ने दवा के बारे मे विस्तार से बताते हुए इसके सेवन इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि होम्योपैथिक विभाग द्वारा कोरोना काल में रोक प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए इस दवा का वितरण किया जा रहा हैं जो एक सराहनीय प्रयास हैं, तथा यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस दवा का सेवन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाना हैं, ताकि हम सभी लोंग स्वस्थ रहें।
आर्सेनिक-एलबम 30 दवा का निशुल्क वितरण