हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रविवार की सुबह चार बजे से वीरभट्टी में ज्योलीकोट की ओर से आते हुए निर्माणाधीन आरसीसी पुल के पिलर की कंक्रीटिंग का काम शुरू कर देगा। उक्त कार्य सोमवार तक पूरा हो जाएगा। इसी वजह से रविवार को कुमाऊं को जाने वाला ट्रैफिक वैकल्पिक तौर पर रानीबाग-भीमताल मार्ग और हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे से होकर गुजरेगा। एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से इसकी परमिशन ले ली है। विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ज्योलीकोट से आगे वीरभट्टी नामक स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण कर रहा है। पुल की लंबाई 48 मीटर और चौड़ाई सात मीटर है। इसके लिए एनएच को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से पहले ही 4.62 करोड़ की राशि मिल चुकी है। एनएच के एसई अनिल पांगती ने बताया कि पुल का काम जारी है। पिलर के बाईं ओर की कंक्रीटिंग के कारण दो दिन ट्रैफिक हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग से गुजरेगा। इन दिनों लोगों को ज्यादा दिक्कत इसलिए नहीं होगी, क्योंकि कुमाऊं के लिए जाने वाला ट्रैफिक बहुत कम है।
आज से शुरू होगा वीरभट्टी सड़क निर्माण कार्य