हल्द्वानी। नगर निगम ने रानीबाग स्थित विद्युत शवदाह गृह का टेंडर फाइनल करते हुए इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गुरुग्राम की कंपनी को सौपी है। नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि रानीबाग स्थित विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रोजेक्ट पूरा होने से जल और वायु प्रदूषण घटेगा। विद्युत शव-दाह गृह निर्माण में कुल 2 करोड़ 71 लाख 40 हजार रुपये की लागत आएगी। समयबद्ध तरीके से काम चला तो छह माह में शवदाह गृह तैयार हो जाएगा। 12800 वर्ग मीटर में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में एक विद्युत शव-दाह गृह, दो आधुनिक शव दाह गृह, तीन परम्परागत शव दाह गृह का निर्माण होगा।
6 माह में तैयार हो जायेगा विद्युत शवदाह गृह