स्मैक के साथ युवक दबौचा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 4.4 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एसओ बनभूलपूरा सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि गांधीनगर में एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी सोनू सागर (32) निवासी गांधी नगर वार्ड नंबर 27 को स्मैक बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी को फरवरी माह में जिला बदर किया गया था। पता चला कि यह उस वक्त घर पर मौजूद था। आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक गोपाल मंदिर के पास रहने वाले अनस नामक युवक से लाता है।