हल्द्वानी। रंजिश के चलते एक युवक पर तीन भाइयों ने चाकुओ व चापड़ से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लतपथ युवक को हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहा उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन नम्बर 17 निवासी रिजवान अंसारी अपने घर से जैसे ही बाहर निकला तो रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे वही के रहने वाले तीन भाइयों अखलाख, भोलू और इकबाल ने उस पर चाकुओ से तबतोड़ वार कर दिए। घटना को अंजाम देने के बाद वह तीनो मौके से फरार ही गये। खून से लथपथ अखलाख को उसके परिजनों ने बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहा उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कल भी इन लोगो के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।