हल्द्वानी। सरकार से परिवहन निगम को 150 करोड़ रुपये देने की मांग करते हुए
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की है। इस संबंध में यूनियन ने निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के बीच निगम की बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से रोडवेज की आय पूरी तरह बंद हो गई है। कहा कि ऐसी स्थिति में निगम कर्मियों को अगले 6 माह तक वेतन देने में समस्या हो सकती है। बताया कि 20 से 25 करोड़ रुपये सिर्फ वेतन भुगतान में ही जाता है। इसके दृष्टिगत यदि सरकार डेढ़ सौ करोड़ रुपया निगम को आपदा मद से प्रदान कर देती है तो कर्मियों को समय पर वेतन मिल सकेगा।