हल्द्वानी। ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम बंधुओं ने सोमवार को सादगी पूर्व वातावरण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही रहकर मनाया। नमाज भी घरों में ही रहकर अता की। मस्जिदों में भी इमामों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पांच लोगों संग नमाज अता की और कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए दुुआख्वानी की। उलमा एवं प्रशासन की अपील का रोजेदारों ने बखूबी पालन किया और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत नमाज अदा की। साथ ही गले नहीं मिले और न ही मुसाफा कर मुबारकबाद दी। अधिकांश लोगों ने एक-दूसरे को ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से ही मुबारकबाद पेश की। वहीं, एक-दूसरे के घरों में जाने एवं बाजारों में घूमने से भी परहेज किया।
सादगी से मना ईद-उल-फितर का त्यौहार