हल्द्वानी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप शिवनगर निवासी युवक को यहां गांधीनगर रोड पर 200 ग्राम अवैध चरस समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एडीपीएस के तहत मामला पंजीकृत कर उसे जेल के लिए रवाना किया गया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लोक डाउन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एस आई संजीत राठौड़ व मनोज यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गांधीनगर रोड पहुंची जहां एक युवक गली में संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता मोहल्ला शिवनगर ट्रांजिट केम्प रुद्रपुर निवासी लखन सोनकर पुत्र स्व. डोरीलाल हाल निवासी गांधीनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम चरस बरामद हुईं।
रुद्रपुर का युवक हल्द्वानी में चरस बेचता धरा गया