हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी प्रवासियों को लाने- ले जाने की ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर अनदेखी की जा रही है।
बस स्टाफ को सुरक्षा सामग्री मुहैया कराने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह डंगवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि चालक-परिचालकों को प्रवासियों को छोड़ते समय ग्रामीणों के आक्रोश सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि संक्रमण से बचाव के लिए निगम के बस स्टाफ को पीपीई किट प्रदान की जाए। साथ ही इसके लिए विशेष बजट भी दिया जाए।