पूण्यतिथि पर नेहरू को दी काग्रेसियों ने श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने स्वराज आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि पं. नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता व एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड्वाल पीसीसी हरीश मेहता जगमोहन चिल्वाल संदीप भेसोरा ललित मोहन पांडे, गोविंद बगड्वाल, हुकुम सिंह कुवर, जगमोहन चिल्वाल, दीप पाठक, संदीप भैसोड़ा, ललित मोहन पांडे, प्रेम बिष्ट, रमेश कोठारी आदि रहे।