हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के रामनगर में एक ही दिन में नो कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। सभी पॉजिटिव मरीजो को एसटीएच के कोरोना वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को नो लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमे 43 वर्षीय व्यक्ति निवासी रामनगर जो पिछले दिनों दिल्ली से आये थे, रामनगर ढिकुली निवासी 35 वर्षीय महिला जो पिछले दिनों वेस्ट बंगाल से आयी थी, रामनगर जैसा गांजा निवासी 23 वर्षीय युवक जो पिछले दिनों फरीदाबाद से आये थे, रामनगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति जो फरीदाबाद से पिछले दिनों आये थे, 36 वर्षीय व्यक्ति निवासी शिवनाथ पुर रामनगर जो पिछले दिनों गुड़गांव आये थे, चिलकिया रामनगर निवासी 19 वर्षीय युवक जो पिछले दिनों गुड़गांव से आये थे, 18 वर्षीय युवक निवासी चिलकिया रामनगर जो पिछले दिनों गुड़गांव से लौटे थे,
30 वर्षीय व्यक्ति निवासी पटरानी राम नगर जो पिछले दिनों गुड़गांव से आये थे, 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी पंपापुर रामनगर जो पिछले दिनों नोएडा सेक्टर 74 से आये थे इन सभी नो लोगो के कोरोना सैम्पल पॉजिटिव आये है।