मंगल पड़ाव में मिले सब्जी बेचने की इजाजत
हल्द्वानी। लॉकडाउन के बाद मंगल पड़ाव में सब्जी के बिक्री पर लगाये गए प्रतिबन्ध को हटाये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को हुनर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने  सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को एक ज्ञापन सौपा है।  इस दौरान अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते 2 महीने से मंगल पड़ाव में फल व सब्जी का कारोबार करने वाले लोगों के काम धंधे बंद हैं। उन्होंने कहा कि कारोबार नहीं होने के चलते सैकड़ों लोगों के सामने भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब जबकि ज्यादातर कारोबार खुल चुके हैं, ऐसे में मंगल पड़ाव में फल व सब्जी के कारोबारियों को भी कारोबार करने की इजाजत दी जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।