हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के बेतालघाट में क्वारंटाइन सैन्टर में क्वारंटीन किये गये परिवार के सदस्य की सांप के काटने से मौत हो गई है। मृतक 6 साल की मासूम बच्ची है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट के तल्ली सेठी ग्राम में प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सैंटर बनाया गया है। यहाँ गाँव के ही आनंद सिंह के परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन सैन्टर में परिवार के साथ 6 वर्ष की बच्ची को भी रखा गया था। बताया जाता है कि प्रातः उक्त बच्ची को खेलने के दौरान सांप ने डस लिया। सैन्टर के संचालक व परिजन उसे आपातकाल एम्बुलेंस 108 के माध्यम से अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इधर गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर की अवस्था एक दम जर्जर देखनेबको।मिली है। गांव वालों का कहना था कि खंडहर हो चुके सरकारी विद्यालयों में प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा रहा है, खिड़की दरवाजो बेहद ही कमजोर है जिसके चलते जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है।