क्वारन्टीन अवधि पूरी करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत 
हल्द्वानीः बेतालघाट में सोमवार को क्वारंटाइन सैंटर में साँप के डसने से हुई बच्ची की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि चंपावत जिले में क्वारन्टीन अवधि पूरी कर घर पहुची युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। युवती को पिछले दिनों रुद्रपुर से यहाँ आने पर जीआईसी बालातड़ी में क्वारंटाइन किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय खष्टी जोशी पुत्री दयानंद जोशी  बचपन से अपने नेनिहाल चम्पावत जिले के बंबोरा गाँव में रहती थी। वह 13 मई को रुद्रपुर से अपने नाना के साथ वापस गाँव लौटी थी, दोनों को ऐतियातन तौर पर जीआईसी बालातड़ी में क्वारंटाइन किया गया था। कल मंगलवार को क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे घर भेज दिया था। बताया जाता है कि शाम खष्टी अपने नाना के लिए जीआईसी में भोजन पहुंचाने जा रही थी कि तभी उसके सिर में अचानक तेज दर्द उठा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। खष्टी के माता-पिता हल्द्वानी के चोरगलिया में रहते हैं जिन्हें घटना की सुचना दे दी गई है। इधर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मृतका के मेडिकल सैंपल लिए गए है।