हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित सरकारी स्कूलों में चल रहे क्वारंटाइन सैंटर का हाल जानने के लिये बुधवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने दो सेंटरों का निरीक्षण किया। महिलाओं वाले केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम न होने पर नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जताई।
गोविंद ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने वहां ठहरी तीन युवतियों से समस्याएं जानीं। युवतियों ने बताया कि उनको क्वारंटाइन केंद्र में आए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक डॉक्टरों की टीम उनकी जांच को नहीं आई है। जबकि, केंद्र में सुरक्षा के लिए भी कोई तैनात नहीं किया गया है। बातचीत में उन्हें क्वारंटाइन सेंटर के शौचालय, बाथरूम की नियमित सफाई और सेनेटाइजिंग न होने की बात भी पता चली। इसके बाद उन्होंने सुल्तान नगरी प्राथमिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और यहां भी इसी तरह की समस्या का पता चला। हालांकि, केंद्रों में ठहरे लोगों ने भोजन ग्राम प्रधान की ओर से उपलब्ध कराने की बात कही। निरीक्षण स्थल से नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने डीएम सविन बंसल से फोन पर वार्ता करते हुए लोगों को हो रही परेशानी के विषय में बताया। उन्होंने ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। साथ ही ग्राम प्रधानों को दस हजार रुपये की राशि का आवंटन न होने के संबंध में जानकारी ली। इस पर डीएम बंसल ने उन्हें बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों की सुरक्षा के लिए पटवारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। साथ ही प्रधानों द्वारा दस हजार रुपये का खर्च दिखाए जाने के बाद उनको रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, नीरज रैखवाल आदि मौजूद रहे।