कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत से मचा हड़कम्प

 

हल्द्वानी/रामनगर। जनपद नैनीताल के रामनगर दुर्गापुरी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय युवक की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी मृत्यु हो जाने से क्षेत्र ही नही बल्कि स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई है। उक्त युवक लिवर कैंसर से भी पीड़ित था जो दिल्ली से इलाज करा कर हाल ही में लौटा था। 

प्रशासनिक सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा मंदिर पार्क मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी 32 वर्षीय युवक लिवर कैंसर से पीड़ित था। उसका इलाज राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट रोहिणी दिल्ली में विगत दो-तीन माह से चल रहा था। बताया जाता है कि वह 25 मई को प्राइवेट एंबुलेंस से दिल्ली से चलकर रामनगर पंहुचा था। 26 मई को उसकी राजकीय चिकित्सालय में करोना सैंपलिंग कराई गई थी। आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक की आज प्रातः   10 बजकर 30 मिनट पर मौत होने की पुष्टि की गई है। कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की मौत से जहाँ स्वास्थ्य विभाग सकते में है वहीँ उसके संपर्क में आये लोगो की जानकारी प्रशासनिक अमला जुटाने का प्रयास कर रहा है।