हल्द्वानी। सोबन सिंह बेस अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ ने चिकित्सको पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पीएमएस को शिकायती पत्र सौंपा है। पीएमएस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो वरिष्ट डॉक्टरों को मामले की जांच सौपी है।
बेस अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनका काम अस्पताल के भीतर प्रवेश कर रहे हर व्यक्ति के शरीर का तापमान नापना है। आरोप है कि शुक्रवार सुबह अस्पताल में प्रवेश कर रहे एक डॉक्टर ने जांच से इनकार कर दिया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इससे नाराज कर्मचारियों ने अस्पताल के पीएमएस को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में भी कुछ डॉक्टर उनके साथ इस तरह का व्यवहार कर चुके हैं। इस पर पीएमएस ने दो वरिष्ठ डॉक्टरों को जांच का जिम्मा सौंपा है। शिकायत करने वालों में प्रकाश चंद्र, कंचन पंत, विरेंद्र सिंह, सरिता, चारू, पिंकी, मनीष कांडपाल, शिल्पा पाठक, दीपा उपाध्याय आदि शामिल रहे।