हल्द्वानी। प्रवासियों को उत्तराखण्ड लाये जाने का सिलसिला धीमी गति से चल रहा है। दिल्ली से रोडवेज की बसें करीब 120 प्रवासियों को लेकर गौलापार स्टेडियम पहुंच गई। रविवार को दिल्ली भेजी गई 40 बसों में से 22 बसों की वापसी हो चुकी है। वापसी में हो रही देरी का कारण लोगों को बसों की सूचना न होना बताया जा रहा है। इस वजह से बस चालक और परिचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से खाने की व्यवस्था न होने के कारण रोडवेज का स्टाफ दिक्कत में है।
दिल्ली से 120 प्रवासी लेकर पहुची रोडवेज बस