हल्द्वानी। रानीखेत से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर रानीबाग पुल के पास दीवार से जा टकराई। कार में सवार सात लोगों को मामूली रूप से चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची काठगोदाम चौकी पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
काठगोदाम चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता ने बताया कि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। हरियाणा से आया परिवार रानीखेत से लौट रहा था। चालक वीरेंद्र के अनुसार कार का ब्रेक फेल हो गया था। इसके चलते कार को दीवार में टकराकर रोकना पड़ा। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।