छत से गिरकर पीएसी कर्मी की हुई मौत
हल्द्वानी/रूद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी के एक कर्मचारी की संदिग्ध हालातों में तड़के छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से बागेश्वर निवासी 44 वर्षीय हरीश पुरी पुत्र विजय पुरी यहां 31वीं वाहिनी पीएसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। बताया गया है आज तड़के वह छत पर गया था इसी बीच अचानक वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। इसी बीच सफाई कर्मचारियों ने हरीश को वहां गिरा देखा तो इसकी सूचना सेनानायक को दी। आनन फानन में हरीश पुरी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे कि मृतक का एक भाई आनन्दपुरी हल्द्वानी कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।