हल्द्वानी। बुजुर्ग का शव मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मूल धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश और हाल तल्ली हल्द्वानी निवासी कुलदीप सिंह (85) पुत्र हवेली सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह पूर्व में टैक्सी चलाकर अपना गुजारा करते थे। कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के चलते घर पर ही थे। वह किराये पर रह रहे थे। उनके बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं। सूचना के बाद सभी परिजन यहां पहुंच गये हैं।