ब्रिटिशकाल बैराज का डीएम ने लिया जायजा

 

हल्द्वानी। डीएम बंसल ने रविवार को ब्रिटिशकाल में बने गौला बैराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 4.63 करोड़ की लागत से बैराज की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसमें 94 लाख के मैकेनिकल कार्य हैं और 1.22 करोड़ से मरम्मत कार्य आदि कराए जाने हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि बैराज के चार गेटों का काम पूरा कर लिया गया है और दो गेटों पर काम किया जा रहा है। रुड़की के इंजीनियरों की देखरेख में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते कुशल श्रमिक नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे काम धीमा चल रहा है। डीएम ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर बरसात से पहले काम को पूरा कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसडीएम विवेक राय आदि मौजूद रहे।