हल्द्वानी। ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिल कर मुबारकबाद देने की प्रथा भी इस बार मन में ही रह जायेगी, वजह है कोरोना वाइरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इस बार जुम्मे को अलविदा नमाज भी घरो में ही अता की। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के हल्द्वानी नगर अध्यक्ष सलीम खान ने ईद पर्व से एक दिन पूर्व ही पत्रकार साथियों को गले मिलकर नहीं बल्कि सैनेटाइजर व मास्क भेट कर ईद की मुबारकबाद दे नई परम्परा को आगे बढ़ाया है। नैनीताल रोड स्थित प.गोविन्द बल्लभ पन्त पुस्तकालय के परिसर में रविवार को एक सादे कार्यकम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सलीम खान ने दर्जनों पत्रकार भाइयों को सुरक्षा की दृष्टि से सैनेटाइजर व मास्क भेट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ईद पर्व की मुबारकबाद दी। इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष व पत्रकार राजेश सरकार, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द उपाध्याय,संजय रावत, मनोज आर्य, शरद पाण्डेय, संजय कनेरा, चन्द्र प्रकाश आर्य, गोविन्द बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट बबली , राजन नागपाल, अजय कुमार, गिरीश चन्दोला, गुड्डू रजवार, लक्ष्मण मेहरा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
अनूठे ढंग से दी ईद की बधाई