हल्द्वानी। सात सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहीं।
मंगलवार को शहर की सभी देसी व विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। इन दुकानों के आगे अनिश्चितकालीन बंद के पोस्टर चस्पा किये गए थे। शराब कारोबारियों का कहना था कि 21 मई के कैबिनेट के फैसले से उन्हें बहुत निराशा हुई है। आबकारी अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया था कि कोरोना के चलते उन्हें कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन कारोबारियों को पूर्व में भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है और आगे की स्थिति भी यही दिख रही है। सात सूत्रीय मांगों पर सरकार का रवैया भी निराश करने वाला है। इसी के चलते दुकाने बंद करने न निर्णय किया गया। कारोबारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, वे दुकानें बंद रखेंगे। इधर आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि दुकानें कब तक बंद रहेंगी, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।