अच्छी खबर: दो कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराये गए कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ्य हो जाने की सुचना से जहा अस्पताल के स्टाफ में हर्ष की लहर है वहीँ मरीज के परिजनों ने भी राहत की साँस ली है। ठीक हुए एक ऊधमसिंह नगर जिले का है तो दूसरा जनपद नैनीताल का है। दोनों ही 17 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के अनुसार अब मरीजों का उपचार एवं डिस्चार्ज की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दोनों ही डिस्चार्ज हुए मरीजों को अब होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। अस्पताल से अब 166 कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं। जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि काफी दबाव के बावजूद अस्पताल के डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ काफी बेहतरीन काम कर रहा है। नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है। इसी का परिणाम है कि अब तक अस्पताल में किसी तरह की कोई संक्रमण फैलने जैसी घटना सामने नहीं आई है।