10 लाख की स्मैक समेत  पुलिस ने दबोचे दो तस्कर

 

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों से सौ ग्राम स्मैक बरामद की है। अंतराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत दस लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

बनभूलपूरा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बनभूलपुरा पुलिस शनि बाजार के समीप वाहन चैकिंग कर रही थी, कि इसी दौरान एक टेम्पू संख्या यूके 04 टी- 1498 आता दिखा। टेम्पू को रोकने पर अंदर बैठे दो युवक पुलिस को देख सकपका गए। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो मो. असलम पुत्र मुन्ने निवासी मालिक के बगीचा के पास से 55 ग्राम स्मैक व दूसरे युवक सहजाद पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला मोती नगर बेहड़ी जिला बरेली के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टेम्पू से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक काटा (तराजू) भी बरामद किया है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि  वे बहेड़ी से स्मैक लाकर यहां महंगे दामो में युवाओ को बेचते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एडीपीएस के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।