शहीद के परिवार की मुश्किलें बड़ा रहे चार पड़ोसी

 








 

हल्द्वानी। देश की जनता के मन में आर्मी के प्रति बेहद सम्मान है। यही वजह है की फौज के जवानो की शहादत पर पूरा देश सिहर ही नहीं उठता बल्कि शहीद के परिवार के साथ आ खड़ा होता है। लेकिन हल्द्वानी के वार्ड नंबर 40 में ठीक इसके उलट हो रहा है। यहाँ निवास करने वाले चार परिवार शहीद की शहादत को भुलाकर उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ाने में लगे है।  आज वार्ड के दर्जनों लोगो ने एसडीएम कोर्ट पहुचकर शहीद जवान के परिवार के पक्ष में खड़े हो विरोध कर रहे परिवार के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग के साथ ही वार्ड की लोवोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से की है। ऐसा न करने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि लोहरियासाल तल्ला के हिम्मतपुर मल्ला वार्ड नम्बर 40 के लोग पिछले लंबे समय से लोवोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। उसी वार्ड में शहीद मेजर कमलेश पाण्डेय का परिवार भी रहता है। विधुत विभाग ने शहीद की शहादत का सम्मान करते हुए वार्ड नंबर 40 में एक ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति दी, जिसका विरोध चार  परिवार कर रहे है। विरोध कर रहा यह परिवार ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पोल खड़े नही होने दे रहा है साथ ही मजदूरो से भी अभृद्र्ता करने को उतारू है। आज शहीद परिवार की खिलाफत करने वाले इन चार परिवार के खिलाफ  वार्ड 40 के  करीब 160 परिवार सड़क पर उतर आये। उन्होंने शहीद कमलेश पाण्डेय के पिता मोहन चन्द्र पाण्डेय के साथ एसडीएम कोर्ट पहुच कर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है की पिछले लंबे समय से वार्ड 40 में चल रही लोवोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही उन चार परिवार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में जीत सिंह, मदन आर्य, नीरज नेगी, दान सिंह भेसोडा, राम सिंह डांगी, जमन सिंह,बालम मेहता, गोविन्द सिंह सहित क्षेत्र की कई महिलाये मौजूद थी।