हल्द्वानी। रिपब्लिक पार्टी आॅफ इंडिया की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष ने हल्द्वानी पुलिस पर अपने पुत्र के हत्यारोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बनवासी के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महिला नेत्री निर्मला आगरी ने अपने पति महेश आगरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेश के द्वारा बीते 5 जनवरी 2017 को उनके पुत्र करनदीप की हत्या करके अपने राजनैतिक व धन के प्रभाव से उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद न्यायालय के हस्तक्षेप से हल्द्वानी में महेश के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते पुलिस महेश की गिरफ्तारी से बच रही है। श्रीमती आगरी ने अपने पति महेश की तमाम बेनामी सम्पत्तियों का मामला उठाते हुए कहा कि उसने बसपा सुप्रीमों मायावती के आॅफिस में रहने के दौरान रूद्रपुर, हल्द्वानी, दिल्ली, देहरादून आदि शहरों में अकूत बेनामी सम्पत्तियां भी इकठ्ठी कर रखी है। जिनकी जांच किये जाने की आवश्यकता है। महेश के द्वारा मुझे भी लगातार धमकियां दी जा रहीं हैं, जिस कारण उन पर जान का खतरा बना हुआ है। श्रीमती आगरी ने अपने पति महेश आगरी के साथ ही उसके भाई प्रदीप आगरी व उनके साथियों जितेंद्र वर्मा, जगदीश टम्टा के साथ ही पुलिस उपनिरीक्षक प्रताप नागरकोटी पर भी अपने आप को धमकाये जाने का आरोप लगाया।श्रीमती आगरी ने महेश की जल्द गिरफ्तारी न होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में मुन्नी दिवाकर आदि मौजूद रहे।