जिलाध्यक्षों के पास होगा पदाधिकारी के निलम्बन का अधिकार: नवीन


 


 


हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 के जनवरी माह तक उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जिलाध्यक्ष व महामंत्री की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी प्रान्तीय कार्यकारणी से लेकर नगर निकायों के निर्वाचन का कार्य सभालेेंगे एवं समय पर चुनाव सम्पन्न करायेंगे। प्रत्येक महानगर व जिला मुख्यालय नगरों में युवा व्यापार मण्डल कार्यकारणी का गठन जिलाध्यक्षोे के द्वारा किया जाएगा। इस पूरे कार्य को सम्बन्धित नगर इकाई के अधीन कार्य करना होगा। एक सवाल के जबाब में श्री वर्मा ने कहा कि युवा इकाईयों के गठन अथवा निलम्बन का अधिकार जिलाध्यक्ष के पास होगा। पत्रकार वार्ता में श्री वर्मा के साथ विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पाण्डे, प्रमोद गोयल, राजेश अग्रवाल, रूपेन्द्र नागर मुख्य रूप से मौजूद थे।