डीआईजी कैम्प के पीछे चोरो का तांडव, एक रात में तोड़े चार घरों के ताले


 
हल्द्वानी। हत्या-लूट-चोरी, छेड़खानी सरीखी घटनाएं पुलिस अलर्ट की पोल खोलने को काफी है। यूं कहने को पुलिस हाईअलर्ट पर है, लेकिन आए दिन हो रही वारदातों से साबित हो रहा है कि पुलिस सड़क पर नजर तो आ रही है लेकिन अलर्ट नहीं है। कड़ाके की ठण्ड शुरू होने के साथ ही आमतौर पर एकाएक वारदातें बढ़ जाती है। पुलिस चैंकसी व गश्त के दावें किये जाते है, लेकिन हकीकत सामने एकदम उलट है। सर्दी की शुरूआती दौर पर पुलिस चैंकियों पर जहां सन्नाटा परसना, नगर के तिराहे-चैराहे पर सुनसानी देखा जाना आम बात हो चली है। बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की कि जाय तो इसकी बड़ी जिम्मेदारी कोतवाली के साथ - साथ पुलिस चैंकियों की भी है। लेकिन महानगर की श्रैणी मंे शुमार हो चुकी हल्द्वानी की पुलिस को लगता है रात की ठण्ड अब बहुत सताने लगी है। 
इसी क्रम में बीती देर रात चोरों ने डीआईजी कैम्प के ठीक पीछे व पुलिस काॅलोनी के समीप बद्रीपुरा क्षेत्र में चार घरों को अपना निशाना  बनाया है। चोरों को जहां तीन घरों में कुछ नहीं मिला वही एक घर से उनके हाथ लाखों की ज्वैलरी व हजारों की नगदी लगी। घटना को अंजाम देने के बाद चोर ऐसे गायब हो गये जैसे गधे के सिर से सींग। प्राप्तः जाग होने पर घटना का खुलाशा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी कैम्प कार्यालय के ठीक पीछे बद्रीपुरा मौहल्ले में चोरो ने बीती रात प्रमोद श्रीवास्तव के गोदाम का ताला तोड़ा। चोरो को यहां कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद चोर चेतन बल्यूटिया के घर घुस गये, यहां भी चोरों के हाथ निराशा ही लगी। बगल में किशन भट्ट के मकान का ताला तोड़ने के बाद जब चोरांे को यहां भी कुछ नहीं मिला तो वे छत के रास्ते होते हुए दीपक काण्डपाल के तीसरी मंजिल स्थित कमरे पर पहुचे। यहां चोरो ने सबसे पहले सभी कमरों के दरवाजे बन्द किये और ड्रेसिंग रूप में रखे मैकअप बाॅक्स को खंगाला। बाॅक्स में चोरो को 3 तोले का सोने का मंगलसूत्र व 6 हजार रूपये नगदी मिली। जिसे लेकर वह चम्पत हो गये। जाग होने पर घटना का खुलासा हुआ। नगर में चर्चा है कि जब डीआईजी कैम्प कार्यालय के ठीक पीछे व पुलिस काॅलोनी के समीप स्थित मकान ही सुरक्षित नहीं है तो नगर के और क्षेत्रों की क्या हालात होगें यह राम ही जाने।