थानों में अब स्थाई रूप से दिखेंगे सरदार पटेल


 





राजेश सरकार


हल्द्वानी। पुलिस कार्यालयों और थानों में अभी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डा. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगी दिखाई देती है। अब इन दो महान नेताओं के साथ ही देश के पहले गृहमंत्री और देश के एकीकरण के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर भी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने सभी एसएसपी को सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर लगाने के निर्देश दिये है। गृह मंत्रालय ने सभी केद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस को अपने दफ्तरों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर लगाने के निर्देश जारी किया है इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा कि पटेल की तस्वीर के साथ 'भारत की सुरक्षा और एकता को हम हमेशा अक्षुण्ण रखेंगे' का संदेश भी लिखकर लगाना होगा। बता दें कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। देश में पहली बार 15 अगस्त व 26 जनवरी की तर्ज पर एकता दिवस का आयोजन किया गया। डीजीपी की ओर से जनपद के सभी कप्तानों को यह निर्देश दिये गये है कि पटेल की तस्वीर स्लोगन के साथ कोतवाली व थानों में लगायी जाय। वर्तमान समय में पुलिस कार्यालयों में महात्मा गांधी तथा डा. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगी रहती है। अब सरदार पटेल भी थानों में स्थाई रूप से दिखाई देने लगेंगे।